
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) से आर्टिकल 370 ( Article 370 ) हटने के बाद से ही घाटी में तमाम नेताओं और अलगाववादियों को या तो हिरासत में ले लिया गया है या फिर नजरबंद कर दिया गया है। इन्हीं नेताओं में पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) भी शामिल है। अब महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने एक ऑडियो मैसेज जारी किया है।
इस मैसेज के जरिये इल्तिजा जावेद ने कहा कि मां की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद उसे भी घर में नजरबंद कर दिया गया है।
यही नहीं अपनी इसी बात को इल्तिजा ने गृहमंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) को खत के जरिये भी साझा किया है।
इल्तिजा ने गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखी है।
इस चिट्ठी में इल्तिजा ने मीडिया से बात करने पर धमकी मिलने का जिक्र किया।
इल्तिजा ने अपनी चिट्ठी के जरिये प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इल्तिजा ने लिखा है कि कश्मीरियों को जानवरों की तरह रखा गया है और बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित किया गया है।
मुझे मीडिया से बात करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी तक दे डाली है।
चार अगस्त से नजरबंद
दरअसल राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास किए जाने के बाद पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था।
4 अगस्त देर रात इन दोनों नेताओं को अपने ही निवास पर नजरबंद किया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और NC नेता उमर अब्दुल्ला दोनों ने ही आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने जैसे विवादित और भड़काऊ भाषण दिए थे।
Updated on:
16 Aug 2019 02:15 pm
Published on:
16 Aug 2019 01:00 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
