6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MHA: बांग्लादेशी छात्रा को 15 दिनों के अंदर भारत छोड़ने का फरमान, सरकार विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप

गृह मंत्रालय वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया एक पोस्ट वायरल होने के बाद चर्चा र्में आइं थी बांग्लादेशी छात्र

less than 1 minute read
Google source verification
caa.jpeg

नई दिल्ली। भारतीय गृह मंत्रालय ने एक बांग्लादेशी छात्रा को भारत छोड़ने का फरमान सुनाया है। बांग्लादेशी छात्रा पर सरकार विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। बता दें कि अफसरा अनिका मीम नाम की छात्रा केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्वभारती में पढ़ती है। अनिका को कोलकाता में विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय की तरफ से नोटिस थमाया गया है।

बता दें कि अफसरा अनिका मीम बांग्लादेश की कुश्तिया जिले की रहनेवाली हैं। विश्वभारती यूनिवर्सिटी में मीम ने 2018 में ग्रेजुएशन में दाखिला लिया था। 2019 में भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून को संसद से पास किया था। इस कानून का अनिका मीम विरोध कर रही थी। आरोप है कि दिसंबर, 2019 में छात्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नागरिकता कानून के विरोध में कुछ पोस्ट भी किया था।

IAF प्रमुख आरकेएस भदौरिया का बड़ा बयान- पाकिस्तान में हिम्मत नहीं की आतंकी हमले की हिमाकत

अनिका मीम की एक दोस्त ने बताया कि पोस्ट वायरल होने के बाद छात्रा को ट्रोल किया जाने लगा। इसके बाद छात्रा को गृह मंत्रालय की तरफ से 14 फरवरी को नोटिस थमा दिया गया। नोटिस में उसे 15 दिनों के अंदर देश छोड़कर जाने को कहा गया है।

गृह मंत्रालय से जारी नोटिस में वीजा शर्तों के उल्लंघन की बात कही गई है। नोटिस के मुताबिक छात्रा को सरकार विरोधी गतिविधि में संलिप्त पाया गया है। इस तरह की गतिविधि वीजा नियमों का उल्लंघन है। एक न्यूज एजेंसी को भेजे व्हाट्सएप मैसेज में छात्रा ने कहा कि अभी मैं इस पर बात करने की स्थिति में नहीं हूं। कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के अधिकारी ने बताया कि अभी उन्हें आधिकारिक तौर पर सूचना मिलने का इंतजार है।

Delhi Violence एलजेपी नेता ने चिराग पासवान ने कहा- BJP अपने नेताओं के बयान पर लगाए लगाम