नई दिल्ली। मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों में मीजो नेशनल फ्रंट(MNF) ने एक दशक बाद सत्ता में वापसी की है। एमएनएफ ने 40 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल की है। 2013 विधानसभा चुनाव में जहां इस पार्टी को सिर्फ पांच सीटें मिली थीं वहीं इसबार 26 सीटे जीत ली हैं। इस ऐतिहासिक जीत से पार्टी कार्यकर्ता और नेता बेहद उत्साहित हैं।