14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेनीवाल आज करेंगे हुंकार रैली के लिए जनसम्पर्क का आगाज

बाबा रामदेवजी के मंदिर में दर्शन कर भरेंगे हुंकार

2 min read
Google source verification
MLA Beniwal

MLA Beniwal to launch public relations campaign for hunkar Rally

नागौर. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल आगामी 7 जनवरी को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होने वाली किसान हुंकार महारैली के लिए रविवार को रामदेवरा में बाबा रामदेवजी का आशीर्वाद लेकर जनसम्पर्क की शुरुआत करेंगे। नागौर जिला मुख्यालय पर एक तरफ राज्य सरकार अपने चार साल का जश्न मनाएगी, वहीं विधायक बेनीवाल राज्य सरकार की नाक में दम करने के लिए एक फिर किसान हुंकार महारैली को सफल बनाने के लिए शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि बेनीवाल ने गत दिनों बाड़मेर में हुंकार रैली की घोषणा की थी, जिसको लेकर अब उन्होंने समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है।
विधायक बेनीवाल जैसलमेर जिले के रामदेवरा से लोक देवता रामदेव जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करके जन-संपर्क अभियान का आगाज करेंगे। खींवसर विधायक ने बताया कि किसानों की कर्ज माफी, कृषि के लिए मुफ़्त बिजली, बढ़ती बेरोजग़ारी से निदान, प्रदेश में क़ानून का शासन स्थापित करने, नहरी क्षेत्र में कम पानी सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर गत वर्ष नागौर जिला मुख्यालय में हुई हुंकार रैली की तर्ज पर बाड़मेर जिला मुख्यालय में किसान हुंकार महारैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में प्रदेश भर से जवान और किसान शामिल होंगे। बेनीवाल 17 दिसम्बर को सुबह सवा 11 बजे रामदेवरा दर्शन करके सुथार मंडी में जन सभा करेंगे। उसके बाद मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में स्थित खेमा बाबा के मंदिर में दर्शन करेंगे व स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद पीटीएम चौराहे में जन सभा करेंगे व शाम को सवा 5 बजे जैसलेमर जिला मुख्यालय पर सर्किट हाऊस में पत्रकारों से वार्ता करेंगे। शाम को साढ़े 6 बजे फतेहगढ़ में जन सभा करेंगे।

सरकार की नींद उड़ी
बेनीवाल की हुंकार रैली को देखते हुए सरकार एवं दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं की नींद उड़ी हुई है। गौरतलब है कि गत वर्ष नागौर में बेनीवाल द्वारा आयोजित हुंकार रैली में लाखों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी थी। इस बार बेनीवाल ने बाड़मेर में नागौर से अधिक भीड़ जुटाने का दावा किया है, ऐसे में स्थानीय नेताओं को भी जमीन खिसकने का डर सता रहा है। गौरतलब है कि बेनीवाल तीसरा मोर्चा बनाने की बात भी लम्बे समय से कर रहे हैं।