मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जहाजरानी मंत्रालय का नाम बदला
- अब जहाजरानी मंत्रालय का नाम बंदगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय होगा।
- नए मंत्रालय के कामकाज में बड़े पैमाने पर होगा विस्तार।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बड़े फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि अब जहाजरानी मंत्रालय का नाम बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि अब जहाजरानी मंत्रालय का नाम बदलकर बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय किया जा रहा है। इसके साथ ही इसके कामकाज में भी अब विस्तार होगा।
The name of Ministry of Shipping is being changed to Ministry of Ports, Shipping and Waterways: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/af7qQvu1tB
— ANI (@ANI) November 8, 2020
सिर्फ 4 घंटे में पूरा होगा सफर
इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात में सी-प्लेन के बाद आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रो—पैक्स फेरी और टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। रो-पैक्स फेरी की शुरुआत से लोग सूरत के हजीरा बंदरगाह से भावनगर के घोघा बंदरगाह के बीच की दूरी का सफर जल मार्ग से केवल चार घंटे में पूरा कर सकेंगे। सड़क मार्ग से इस दूरी को तय करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता है।
रो-पैक्स नौका सेवा दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के बीच प्रवेश द्वार का काम करेगे। रो-पैक्स सेवा की शुरुआत से घोघा और हजीरा के बीच की दूरी 370 किलोमीटर से घटकर 90 किलोमीटर हो गई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi