
अक्टूबर में छत्तीसगढ़ आ सकते हैं राहुल गांधी, बस्तर और सरगुजा का करेंगे दौरा
नई दिल्ली। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को मोदी सरकार ने संसद की एक कमेटी में शामिल किया है।
दरअसल, मोदी सरकार ने शुक्रवार को संसद की कई कमेटियों की घोषणा की है। सरकार ने संसद की इन सभी कमेटियों के सत्ता और विपक्ष के नेताओं को बतौर अध्यक्ष और मेंबर चुना है।
ऐसी ही एक रक्षा मामलों से जुड़ी कमेटी में ओडिशा के सांसद जुएल ओरांव को अध्यक्ष बनाया गया है।
जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को इस कमेटी का मेंबर बनाया गया है।
इसके साथ ही गृह मंत्रालय से संबंधित एक कमेटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद आनंद शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह से वित्तिय मामलों से जुड़ी एक कमेटी का अध्यक्ष जयंत सिन्हा को बनाया गया। जबकि विदेश मामलों से जुड़ी एक कमेटी में पीपी चौधरी को बनाया गया है।
भाजपा के राज्यसभा सांसद टीजी वेंकटेश को ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और कल्चर कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
इसके साथ ही सांसद रमा देवी को सोशल जस्टिस पर गठित संसदीय मामलों की कमेटी का चेयरमैन बनाया है।
Updated on:
14 Sept 2019 12:58 pm
Published on:
14 Sept 2019 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
