18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट में दल-बदलू नेताओं का कब्जा

भाजपा ने पहली लिस्ट में 11 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। इनमें ज्यादातर कांग्रेस से आए नेता हैं।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Apr 09, 2018

Karnataka election BJP first list

Karnataka election BJP first list

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार देर शाम अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बीजेपी ने 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के सीएम कैंडिडेंट बीएस येदियुरप्पा को भी पहली लिस्ट में ही स्थान दिया गया है। वो शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी की पहली लिस्ट में दल-बदलू नेताओं का जलवा
जैसा कि पिछले काफी महीनों से ये देखने को मिल रहा है कि भाजपा कर्नाटक के चुनाव को किसी भी कीमत पर हल्के में नहीं लेना चाहती है, वो टिकट बंटवारे में देखने को भी मिला है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से कई महीनों पहले ही बीजेपी ने प्रचार शुरू कर दिया था। बीजेपी की पहली लिस्ट में दूसरी पार्टी से भी आए नेताओं का खूब ध्यान रखा गया है। 72 उम्मीदवारों की लिस्ट में 11 कैंडिडेट का नाम ऐसा है, जिन्होंने हाल ही में भाजपा जॉइन की है। काफी लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहले भाजपा छोड़ दी थी और अब वो फिर से बीजेपी में आकर उम्मीदवार बन गए हैं। इन उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने से पार्टी में मतभेद भी पैदा हो सकते हैं।

इन दल-बदलू नेताओं को मिला है टिकट
दल-बदलू की छवि रखने वाले जिन नेताओं को टिकट दिया गया है, उनमें गुलिहट्टी डी शेखर(होसादुर्गा), हलादी श्रीनिवास शेट्टी(कुंडापुरा), गवियप्पा (विजयनगर) और सी पी योगीश्वर(चेन्नापटना), पी राजीव(कुडाची), ए एस पाटिल नादहल्ली(मुद्देबिहाल), बसवन्नागौड़ा पाटिल यतनाल(बीजापुर सिटी), मलिकैया गुटेदार(अफजलपुर), मल्लिकार्जुन खुबा(बसवकल्याण) और डॉ. शिवराज पाटिल(रायचूर) के नाम शामिल हैं। इसके अलावा मनप्पा वज्जल(लिंगसुगुर), गुलिहट्टी डी शेखर(होसादुर्गा), हलादी श्रीनिवास शेट्टी(कुंडापुरा), गवियप्पा (विजयनगर) और सी पी योगीश्वर(चेन्नापटना) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इन नामों में ज्यादातर अभी विधायक हैं और कुछ पहले मंत्री भी रह चुके हैं।

जिन्हें टिकट मिला उनमें से ज्यादातर मौजूदा विधायक हैं
बीजेपी की पहली लिस्ट में बीजेपी का सोचा-समझा दांव देखने को मिला है। पार्टी ने जिन दल-बदलू नेताओं को टिकट दिया है, उनमें कुछ को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर फिलाहल विधायक हैं। छह बार के विधायक और ओबीसी नेता गुट्टेदार तो लिस्ट आने से कुछ देर पहले ही भाजपा में आए थे। गुट्टेदार कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे।

जातिगत वोटबैंक का भी रखा गया खास ध्यान
इसके अलावा जातिगत वोटबैंक को ध्यान में रखते हुए भी टिकट का बंटवारा किया गया है। 72 उम्मीदवारों में ज्यादातर कैंडिडेट लिंगायत समुदाय के हैं। लिस्ट में कुल 21 लिंगायतों को टिकट दिया गया है। लिंगायतों के बाद पार्टी का फोकस ओबीसी पर है। इस समुदाय से कुल 19 लोगों को टिकट दिया गया है। राज्य के मैसूर इलाके में खासा प्रभुत्व रखने वाले वोक्कालिगा समुदाय को भी बीजेपी ने तरजीह देते हुए उस समुदाय के 10 लोगों को उम्मीदवार बनाया है।