15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरेश अग्रवाल के BJP जॉइन करने पर मुलायम की पहली टिप्पणी, कहा- फर्क नहीं पड़ता

मुलायम सिंह यादव ने ये बात कही है कि नरेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने की वजह से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Mar 13, 2018

Mulayam singh Yadav first reaction on Naresh Agarwal

Mulayam singh Yadav first reaction on Naresh Agarwal

नई दिल्ली: सोमवार को समाजवादी पार्टी के बड़े नेता नरेश अग्रवाल ने भाजपा का दामन थाम लिया। ये खबर सियासी गलियारों में खूब चर्चा में रही। समाजवादी पार्टी के लिए नरेश अग्रवाल का बीजेपी में शामिल होना काफी बड़ा झटका माना जा रहा था, लेकिन पार्टी की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि नरेश अग्रवाल के बीजेपी में जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। खुद सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने ये बात कही है कि नरेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने की वजह से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।

मुलायम ने कहा- पार्टी को नुकसान की जगह फायदा होगा
मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि नरेश अग्रवाल के सपा छोड़ने से हमे कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि इसका हमें फायदा ही होगा। हालांकि नरेश अग्रवाल के बीजेपी जॉइन करने से सपाईयों में खासी नाराजगी है। सोमवार को ही सपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और नरेश अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि नरेश अग्रवाल को मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था। हालांकि सपा में फूट के दौरान नरेश अग्रवाल अखिलेश खेमे के साथ खड़े हुए नजर आए थे।

राज्यसभा टिकट कटने की वजह से छोड़ी सपा
नरेश अग्रवाल ने सोमवार को दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर बीजेपी जॉइन की। खुद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। नरेश अग्रवाल के सपा छोड़ने की वजह ये बताई जा रही है कि पार्टी ने राज्यसभा से उनका पत्ता काटकर जया बच्चन को तरजीह देना शुरू कर दी थी।

जया बच्चन को लेकर दिया था विवादित बयान
राज्यसभा का टिकट कट जाने की वजह से नाराज नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को लेकर कल ही एक विवादित बयान भी दे डाला था। उन्होंने कहा था कि एक नाचने वाली की वजह से उनका पत्ता काटा गया है। हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान को लेकर माफी मांगी। उनके इस बयान की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी कड़ी निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है। लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है।