scriptशिवसेना को साधने के लिए मोदी और शाह के बाद अब इस नेता ने संभाली कमान | murli manohar joshi met shivsena thackeray after narendra modi-shah | Patrika News
राजनीति

शिवसेना को साधने के लिए मोदी और शाह के बाद अब इस नेता ने संभाली कमान

शिवसेना से बिगड़ते रिश्तों के बीच मोदी और शाह के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने संभाली कमान, उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

Aug 23, 2018 / 10:05 am

धीरज शर्मा

shiv sena

शिवसेना को साधने के लिए मोदी और शाह के बाद अब इस नेता ने संभाली कमान

नई दिल्ली। पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आए दिन शिवसेना अपने सहयोगी दल भाजपा पर आरोप लगाती रही है। हालांकि संबंधों को सुधारने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार कोशिश में लगी हुई है। इसके लिए समय-समय पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मनाने का सिलसिला चल रहा है। मोदी और शाह इस कड़ी का अहम हिस्सा रह चुके हैं लेकिन शिवसेना को मनाने में कामयाब नहीं हो पाए। अब भाजपा ने अपने वरिष्ठ और दिग्गज नेता को ये जिम्मेदारी सौंपी है।
केरल में आई बाढ़ पर अब सिसायसत का जख्म, राहत राशि को लेकर केंद्र और राज्य में ठनी

दोनों दिग्गज नहीं हो पाए कामयाब
पहले इस कड़ी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपना दांव चला। सदन में अविश्वास प्रस्ताव वाले दिन से पहले शाह ने उद्धव से फोन पर बात की और उन्हें पक्ष में वोट डालने के लिए मनाने का प्रयास किया। पहले तो शिवसेना ने वोटिंग में हिस्सा न लेने की बात कही लेकिन बाद में पलट गई। इसके बाद मोर्चा संभाला पीएम मोदी ने। मोदी ने भी उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत के जरिये पुराने मसलों को सुलझाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन इससे भी रिश्तों में मिठास नहीं आ पाई।
मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली-एनसीआर समेत अगले 48 घंटे देश के 16 राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

अब जोश के साथ जोशी
दो दिग्गज नेताओं की नाकामयाबी के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने नए जोश के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बांद्रा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। माना जा रहा है भाजपा नेता पार्टी से नाराज चल रहे उद्धव ठाकरे को मनाने के लिए वहां पहुंचे।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने जोशी और शिवसेना प्रमुख की इस भेंट को केवल शिष्टाचार मुलाकात बताया। पिछले कुछ समय से शिवसेना और भाजपा के बीच तकरार देखने को मिल रहा है। दोनों दल महाराष्ट्र में अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी दोनों पार्टियां
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष अक्तूबर-नवंबर में खत्म होगा ऐसे में राज्य में छह माह पूर्व ही चुनाव कराये जाने के बारे में भी भाजपा आलाकमान काफी गंभीरता से विचार कर रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पार्टी की बैठकों में कई बार यह कह चुके हैं कि भाजपा को अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

Home / Political / शिवसेना को साधने के लिए मोदी और शाह के बाद अब इस नेता ने संभाली कमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो