10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics : नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस सरकार को विधायिका पर भरोसा नहीं, इसलिए चर्चा से भाग रही

Raipur Politics News: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मानसून सत्र की कम अवधि को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार को विधायिका पर भरोसा नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
Narayan Chandel said- Congress government does not trust the legislature

नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

Narayan Chandel attack on Congress : रायपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मानसून सत्र की कम अवधि को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार को विधायिका पर भरोसा नहीं है। बता दें कि (monsoon session) विधानसभा का मानसून सत्र 18 से 21 जुलाई तक आहूत किया गया है।

चंदेल ने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि इस विधानसभा के पूरे कार्यकाल में जब से कांग्रेस सरकार बनी है। कभी भी विधानसभा का कोई भी सत्र अपनी अवधि पूरा नहीं कर पाया। सत्र की अवधि कम की जाती रही है। इस पर भी जो निश्चित अवधि रही, उसके पहले ही सत्र समाप्त हो गया। यह इस बात का द्योतक है कि कांग्रेस सरकार विधायिका पर विश्वास नहीं करती। विधायिका का अपमान करती है। वह सदन में चर्चा से भागना चाहती है। सवालों से बचना चाहती है। लेकिन हम कहना (cg politics news) चाहते हैं कि सवाल तो पूछे जाएंगे। जवाब तो देना होगा।

यह भी पढ़े: सरकार का कैशलैस योजना, अब मुफ्त में होगा इलाज और सर्जरी, इन खर्चो से होगी बचत

लोकतंत्र का ज्ञान न बांटें: मरकाम

Mohan Markam's attack on BJP: नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, यह बहुत विचित्र बात है कि हिटलर के अनुयायी लोकतंत्र का ज्ञान बांट रहे हैं। इनके शाह और शहंशाह देशभर में लोकतंत्र की हत्या पर आमादा हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुनी गई सरकारों को अस्थिर करने सीबीआई, आईटी, ईडी, एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियों को भाजपा का एजेंट बना रखा है।

यह भी पढ़े: निगम को टैक्स देने के बावजूद सड़क का पता नहीं....नाली तैयार, अब 25 हजार की आबादी परेशान