14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: नारायण राणे ने मार्च तक उद्धव सरकार गिरने का किया दावा, बोले- सत्ता में आएगी BJP

महाराष्ट्र बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का कहना है कि अगले साल मार्च यानि मार्च 2022 तक महाराष्ट्र में उद्धव सरकार गिर जाएगी। इसके बाद राज्य में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Singh

Nov 26, 2021

narayan rane says bjp will make gov in maharashtra by march

narayan rane says bjp will make gov in maharashtra by march

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बड़ा दावा कर दिया है। उनका कहना है कि अगले साल मार्च यानि मार्च 2022 तक महाराष्ट्र में उद्धव सरकार गिर जाएगी। इसके बाद राज्य में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी। नारायण राणे के इस बयान के बाद से महाराष्ट्र में सरकार और विपक्ष के नेताओं पर एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है।

महाराष्ट्र में जल्द ही होगा बड़ा बदलाव
बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार अक्सर ही बीजेपी पर मौजूदा सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप लगाती है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री के इस दावे पर बवाल मच गया है। दरअसल, नारायण राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''महाराष्ट्र बीजेपी सरकार मार्च तक आ जाएगी। इसके बाद राज्य में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।

राणे का कहना है कि महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मार्च तक सरकार बनाने की बात कही है। वहीं हम भी उनकी इस बात को पूरा करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं पार्टी के अंदर की बात नहीं बताना चाहता हूं, सरकार गिराने और नई सरकार बनाने के लिए कुछ बातें सीक्रेट रखनी होती हैं। अगर सारी जानकारी दे दूंगा तो हमारा टारगेट कुछ दिनों के लिए टल जाएगा।

यह भी पढ़ें: अब साबुन और डिटर्जेंट पर भी महंगाई की मार, अगली बार ज्यादा रुपए लेकर जाएं खरीदने

इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि सीएम ठाकरे अभी बीमार हैं, उनके बारे में बोलना ठीक नहीं। हालांकि मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं कि राज्य में गठबंधन की सरकार के पास अब ज्यादा समय नहीं है। जल्द ही महाराष्ट्र की कुर्सी पर बीजेपी का कब्जा होगा।