
कैप्टन पर टिप्पणी कर फंसे सिद्धू, अपनी ही सरकार के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा मांगा
नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने गए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विपक्ष के हमले के बाद अब उनकी ही सरकार के तीन मंत्रियों ने उनसे इस्तीफा मांगा है। इन तीनों मंत्रियों ने सिद्धू से इस्तीफे की मांग सीएम अमरिंदर सिंह पर की गई टिप्पणी के बाद की है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब सोमवार को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा। आपको बतां दें कि पाकिस्तान के निमंत्रण पर सिद्धू करतापुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में भाग लेने पाकिस्तान गए थे। जबकि उनके सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान का यह निमंत्रण यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था कि जब तक भारत में पाक प्रायोजित आतंकवाद पर रोक नहीं लगती तब तक ऐसे निमंत्रण स्वीकार करने का कोई अर्थ नहीं है। ऐसे हालत में सिद्धू का पाकिस्तान जाना सीएम अमरिंदर और सरकार के लोगों के रास नहीं आ रहा है।
वहीं, सिद्धू की पाक यात्रा और उनके खाजिस्तान समर्थक गोपाल के साथ देेखे जाने पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है। यही कारण है कि पाकिस्तान से आने के बाद सिद्धू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, यह विवाद उस समय और गहरा गया जब सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि ‘तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने से पहले आप तथ्यों को सही कर लें। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी ने उनसे कभी पाकिस्तान जाने को कभी नहीं कहा। पूरा विश्व जानता है कि वह पाक पीएम इमरान खान के न्योते पर कॉरिडोर सिलान्यास समारोह में भाग लेने गए थे। आपको बता दें कि एक दिन पहले जब उनसे यह पूछा गया कि वह पाकिस्तान किसकी अनुमति लेकर गए थे, क्योंकि उनके सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह तो पहले ही पाकिस्तान का न्योता ठुकरा चुका थे। तो इस सवाल पर दिए जवाब में सिद्धू ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा था कि आप किस कैप्टन की बात कर रहे हैं।
अमरिंदर तो आर्मी के कैप्टन हैं, जबकि उनके कैप्टन तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं और उन्हीं के कहने पर वह पाकिस्तान गए थे।
Published on:
02 Dec 2018 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
