
पूर्व एनसीपी नेता मंगलदास बांदल
नई दिल्ली। महाराष्ट्र ( Maharahstra ) की राजनीति जगत से बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) ने अपनी महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष मंगलदास बांदल ( Mangaldas Bandal ) को निलंबित कर दिया गया है। बांदल को 50 करोड़ रुपए की फिरोती मामले में निलंबित किया गया है।
महाराष्ट्र के राकांपा महासचिव शिवाजीराव गार्जे ( Shivajirao garje ) ने ये जानकारी दी है।
शिवाजीराव के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों से लगातार बांदल को लेकर पार्टी की छवि धुमिल हो रही थी। ऐसे में पार्टी ने उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि पुणे पुलिस एनसीपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मंगलदास बांदल की कथित रूप से रुपये की मांग के लिए जांच कर रही है। पार्टी महासचिव शिवाजीराव गार्जे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्वीट पर बांदल के निलंबन की बात कही।
इस बीच, पार्टी ने कहा है, '' मंगलदास बंदल की फिरौती की जांच की खबर कुछ दिनों से चल रही है। राकांपा ने कहा है कि पार्टी की बदनामी के कारण मंगलदास बांदल को पार्टी से निलंबित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को पुणे पुलिस ने मंगलदास बांदल का आरोप भी दर्ज किया था।
Published on:
14 Mar 2020 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
