6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित बच्ची के परिजनों की तस्वीर को साझा करने पर घिरे राहुल गांधी, दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग

NCPCR ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ट्विटर व दिल्ली पुलिस से दलित बच्ची के परिजनों की फोटो हटाने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
NCPCR demands action against rahul gandhi for sharing a pic on Twitter

बढ़ सकती हैं राहुल गांधी की मुश्किलें, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण ने दिल्ली पुलिस से की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को नांगल गांव में रेप और हत्या की शिकार हुई नौ साल की बच्ची के परिजनों से मिले। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नाबालिग बच्ची के परिजनों के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने उन्हें घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी ने नाबालिग बच्ची के परिजनों की तस्वीर शेयर करके कानून का उल्लंघन किया है। इससे पीड़िता के परिजनों की पहचान उजागर होती है, जो पॉक्सो कानून का उल्लंघन है।
राहुल गांधी ने बच्ची के माता पिता से अपनी गाड़ी में मुलाकात की थी, जिसके बाद ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है। और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ।"

मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बुधवार को दिल्ली पुलिस और ट्विटर को पत्र लिखकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कार्रवाई की बात कही। साथ ही ट्विटर को फोटो हटाने के लिए भी कहा

Read : Breakfast Diplomasy : राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं से की अपील, संसद में विपक्ष के रूप में सभी एकजुट रहें

NCPCR ने पॉस्को अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि माता-पिता की तस्वीर पोस्ट करने से रेप की शिकार हुई बच्ची की पहचान का पता चलता है, जो कानून का उल्लंघन है। आयोग ने मामले में दिल्ली पुलिस और ट्विटर दोनों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि इसे तीन दिनों के भीतर आयोग को भेजा जाना चाहिए।

Read More: शिवसेना ने राहुल गांधी को महाराष्ट्र आमंत्रित किया, जा सकते हैं मातोश्री

NCPCR ने ट्विटर के शिकायत अधिकारी को एक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि पीड़ित परिवार की एक तस्वीर राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई है, जिसमें कैप्शन दिया गया है कि वे बच्चे के पिता और मां हैं।

शीर्ष बाल अधिकार निकाय ने कहा, "उक्त फोटो में, पीड़िता के पिता और मां के चेहरे देखे जा सकते हैं, जिससे लड़की की पहचान का पता चलता है।" NCPCR ने ट्विटर से कार्रवाई करने और ट्वीट को प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए भी कहा है।