
नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज मुंबई दौरे पर हैं। अपने दौरे के पांचवें दिन नेतान्याहू उद्योगपतियों से मुलाकात की। मुलाकात में भारत-इजरायल सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा महिंद्रा के ऑनर आनंद महिंद्रा, ICICI बैंक की CEO चंद्रा कोचर, कोटक के मालिक उदय कोटाक, राहुल और शेखर बजाज समेत कई दिग्गज सीईओ शामिल हुए। इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि भविष्य उनका होता है जो नए चीज़ों को अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल और भारत दोनों इनोवेटिव देश है और नया करने के लिए दोनों को एक साथ आने की जरूरत है। नेतन्याहू ने कहा पीएम मोदी के साथ हमारे व्यक्तिगत तौर पर अच्छे संबंध है।'
26/11 आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
नेतन्याहू 26/11 आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ इजरायली बच्चा बेबी मोशे भी मौजूद रहा। मोशे के माता-पिता मुंबई के नरीमन हाउस में आतंकी हमले में मारे गए थे। उस वक्त मोशे की उम्र सिर्फ 2 साल की थी। पीएम नेतन्याहू शेलोम बॉलीवुड के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इससे पहले बुधवार को नेतान्याहू और पीएम मोदी गुजरात में एक साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।
गुजरात में कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धोलेरा में आईक्रिएट का उद्घाटन किया था। इससे पहले एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो करने के बाद दोनों प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने चरखा भी चलाया। इससे पहले एयरपोर्ट से साबरमति आश्रम तक पीएम मोदी और नेतन्याहू ने मेगा रोड शो किया। करीब 8 किलोमीटर का दोनों पीएम का रोड शो ऐतिहासिक रहा। रोड शो के दौरान सांस्कृतिक झलकियां देखी गई। पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू का जोरदार स्वागत किया। बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद नेतन्याहू ने अपनी पत्नी संग पतंग भी उड़ाई।
6 दिन की भारत यात्रा पर हैं नेतन्याहू
बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। गुरुवार को यात्रा का उनका पांचवां दिन है। मोदी की कार्यशैली पर फिदा नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में एकबार कसीदे गढ़े। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व कौशल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई है कि मोदी ने पिछले तीन सालों में भारत में व्यापार सुगमता को बहुत आसान कर दिया और भारत ने अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग में 42 पायदान की छलांग लगायी है। उन्होंने कहा कि अगर आपको आर्थिक शक्ति बनना है तो आपको कर नीति को सरल बनाना होगा तथा लाल फीताशाही पर रोक लगानी होगी। भारत और इजरायल दोनों देशों का मुख्य उद्देश्य इसी लाल फीताशाही को कम से कम करना है, ताकि व्यापार करना और आसान हो।
Updated on:
18 Jan 2018 03:10 pm
Published on:
18 Jan 2018 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
