
महाराष्ट्र में सियासी हलचल भले ही तेज हा गई हो, लेकिन सरकार बनाने को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। सरकार बनाने के लिए सभी दल जोर लगा रहे हैं, लेकिन किस पार्टी की सरकार बनेगी, इस पर सस्पेंस अभी बरकरार है। राजनीतिक हलचल के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे सरकार बनाने का दावा करने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को बताया कि वे सरकार बनाना चाहते है। इसके लिए दूसरी पार्टियों से भी शिवसेना की बातचीत जारी है। उन्होंने राज्यपाल को बहुतमत साबित करने के लिए 48 घंटे का समय मांगा।
जानकारी के अनुसार- राज्यपाल ने आदित्य ठाकरे को वक्त देने से इनकार कर दिया है। इस पर आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उनका दावा खारिज नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मामला फिर अटक गया है।
इसी के साथ ही राज्य में सरकार के गठन को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी में भी बैठकों को दौर जारी है। बता दें, विधानसभा चुनाव के नजीते आने के बाद से ही शिवसेना और बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है। इसी बीच रविवार को हुई शिवसेना की बैठक में विधायकों ने मांग की है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जाए। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अगुवाई में पार्टी विधायकों की बैठक हुई थी। बैठक में विधायकों ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर दी। जबकि इससे पहले आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात सामने आ रही थी।
Updated on:
12 Nov 2019 08:15 am
Published on:
11 Nov 2019 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
