
,,
नई दिल्ली। देश के जाने माने उद्योगपति राहुल बजाज के बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल बजाज ने जिन मुद्दों को उठाया है उसका जवाब गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिया है।
निर्मला सीतारमण ने ट्वीटकर कहा है कि अपनी धारणा फैलाने की जगह जवाब पाने के और भी बेहतर तरीके हैं। ऐसी बातों से राष्ट्रीय हित पर चोट लग सकती है।
राहुल बजाज: लोगों में भय का माहौल है
बता दें कि मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उद्योगपित राहुल बजाज ने गृह मंत्री अमित शाह से कहा था कि इस वक्त लोगों के बीच भय का माहौल है। लोग सरकार की आलोचना करने से दूर भागते हैं। उन्हें विश्वास नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में किस तरह लिया जाएगा।
प्रज्ञा का मामला भी उठाया
इसी कार्यक्रम में राहुल बजाज ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा को पहले तो टिकट दिया गया, फिर जब वो चुनाव जीतकर आईं तो उन्हें डिफेंस कमेटी में लिया गया। ये माहौल जरूर हमारे मन में हैं लेकिन इसके बारे में कोई बोलेगा नहीं।
अमित शाह- आलोचना में दम होने पर करते हैं सुधार
उद्योगपति राहुल बजाज की बातों का गृह मंत्री अमित शाह ने उसी मंच से जवाब दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनकी बातों को खारिज करते हुए कहा कि देश में डर का मौहाल है। उन्होंने कहा कि किसी को किसी के बारे में डरने की जरूरत नहीं है। मीडिया में नरेंद्र मोदी सरकार की लगातार आलोचना हो रही है लेकिन यदि आप कह रहे हैं कि इस तरह का मौहाल पैदा हो गया है तो इसे ठीक करने के लिए हमें काम करने की जरूरत है।
अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है और यदि इसकी आलोचना होती है और इस आलोचना में दम है तो हम इसे सुधारने की कोशिश करते हैं।
साध्वी की राय सरकार व पार्टी की राय नहीं
गृह मंत्री ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान की कड़ी आलोचना करती है। अमित शाह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सफाई दे चुके हैं। पार्टी ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
अमित शाह ने कहा कि न तो सरकार और न ही पार्टी ऐसे किसी टिप्पणी का समर्थन करती है। हमलोग पूरी सख्ती से इस बयान की आलोचना करते हैं।
Updated on:
02 Dec 2019 06:05 pm
Published on:
02 Dec 2019 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
