
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का तंज- जो घर नहीं संभाल सकता वो देश क्या संभालेगा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले अपने बयानों को लेकर अचानक सुर्खियों में आए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार गडकरी ने पीएम मोदी के खिलाफ दिए उस बयान को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि जो घर नहीं संभाल सकता वो देश क्या संभालेगा। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बयान भाजपा की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया था।
परिवार में और कौन-कौन लोग हैं?
दरअसल, नितिन गडकरी ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पार्टी के लोगों को सबसे पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को निभा सकता है, वही सही मायनों में संभाल सकता अन्यथा नहीं। गडकरी ने आगे कहा कि वह ऐसे कई लोगों से मिले हैं जो भारतीय जनता पार्टी और देश की खातिर अपना जीवन लगा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों से पूछना चाहते हैं कि वो कर क्या रहे हैं, उनके परिवार में और कौन-कौन लोग हैं। इस पर उनमें से कोई बताता है कि उसने अपनी दुकान बंद कर दी।
पहले अपने घर की जिम्मेदारियों को पूरा करें
गडकरी ने कहा कि वो ऐसे लोगों से कहना चाहते हैं कि पहले अपने घर की जिम्मेदारियों को निभाओ, क्योंकि जो घर नहीं संभाल सकता, वो देश नहीं संभाल पाएगा। इसलिए पहले अपने घर की जिम्मेदारियों को पूरा करें, फिर पार्टी और देश के लिए काम करें।
Updated on:
04 Feb 2019 03:00 pm
Published on:
04 Feb 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
