
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी खींचतान से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस सियासी महाकुंभ में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अब एंट्री हो चुकी है। चर्चा यह है कि भाजपा और शिवसेना ? में महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर हो रही खींचतान के बीच गडकरी गुरुवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार शाम को दोनों के बीच मुलाकात हो सकती है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि गडकरी और भागवत, भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को लेकर राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा कर सकते हैं। गौरतलब है कि दोनों दलों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है। ऐसे में इस सप्ताहांत में वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है। इससे पहले गडकरी ने कहा कि शिवसेना से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन का मुख्यमंत्री होगा और देवेन्द्र फडणवीस को ही महाराष्ट्र की चाबी चौंपी जाएगी।
इससे पहले शिवसेना के सांसद राउत ने गुरुवार को फिर दोहराते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अगली सरकार उनकी पार्टी बनाएगी और मुख्यमंत्री भी उनकी पार्टी का ही होगा। हालांकि यह कैसे होगा, इस बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया। यहां आपको बता दें कि भागवत के साथ गडकरी की बैठक के अलावा भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल बी. एस कोशियारी से मुलाकात करेगी।
Published on:
07 Nov 2019 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
अजित पवार की एंट्री से शरद गुट में बगावत! वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘साहब’ ही मेरे असली नेता

