
अब पंडित नेहरू की तारीफ में बोले गडकरी, 'मैं जवाहल लाल के भाषणों का मुरीद'
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों अपने बयान को लेकर काफी सुर्खियो में हैं। 3 राज्यों में भाजपा की हार पर पार्टी नेतृत्व को निशाने पर लेने के मामले में सफाई दे चुके गडकरी ने फिर एक नया बयान जारी कर दिया है। इस बार केंद्रीय मंत्री गडकरी ने देश के पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न केवल जवाहर लाल नेहरू के भाषणों की खुली तारीफ कर डाली, बल्कि खुद को उनके भाषणों का मुरीद भी बताया। एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा सिस्टम को सुधारने के लिए किसी ओर पर उंगली उठाना गलत है।
हर व्यक्ति देश के लिए सवाल और समस्या
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नेहरू कहते थे कि 'इंडिया इज नॉट ए नेशन, इट इज ए पॉपुलेशन,। गडकरी ने पंडित नेहरू का हवाला देते हुए कहा कि हर व्यक्ति देश के लिए सवाल और समस्या है। ऐसी स्थिति में मैं बस इतना कर सकता हूं कि मैं देश के सामने समस्या बनकर नहीं खड़ा रहूंगा। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं, जब गडकरी ने इस तरह का बयान दिया हो। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा था कि अगर किसी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी के सांसद या विधायक अपेक्षाकृत नहीं कतरे तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? राजनीतिक जानकार गडकरी के इस बयान को भाजपा नेतृत्व पर अप्रत्यक्ष हमला मानकर चल रहे हैं।
यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए गडकरी ने कहा था कि सफलता के कई पिता हैं, लेकिन विफलता बिल्कुल अनाथ है।
Published on:
25 Dec 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
