
कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण
बिहार में महागठबंधन को एक और झटका गला। बिहार सीएम नीतीश कुमार से नाराज कांग्रेस के तेजतर्रार नेता कुंतल कृष्ण ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यह ही नहीं कुंतल कृष्ण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का ऐलान किया है। इसके साथ ही कुंतल कृष्ण ने नीतीश कुमार को सवालों के घेरे में खड़ा किया। नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कुंतल कृष्ण ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा ही कांग्रेस का विरोध किया है। वहीं, कांग्रेस ने नीतीश कुमार के आगे पूरी तरह आत्मसमर्पण कर दिया है। कुंतल कृष्ण से पहले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। संतोष कुमार सुमन मांझी के इस्तीफे की पूर्ति तो पार्टी ने कर ली है।
नीतीश कुमार के आगे कांग्रेस ने कर दिया आत्मसमर्पण - कुंतल कृष्ण
कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कुंतल कृष्ण, नीतीश कुमार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा कांग्रेस का विरोध किया है। कांग्रेस ने नीतीश कुमार के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है। कुंतल कृष्ण ने आगे कहा, जिन लोगों ने पूरी जिंदगी कांग्रेस का विरोध किया, जरूरत पड़ी तो वह पार्टी के साथ आ गए।
यह भी पढ़ें - नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए रत्नेश सदा, राज्यपाल ने दिलाई मंत्री पद की शपथ
जिन पर एक सांसद नहीं वो पीएम बनने का देख रहे सपना - कुंतल कृष्ण
कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है। ऐसे नेता विपक्षी दल की बैठक बुला रहे हैं, जिनकी पार्टी का एक भी लोकसभा सदस्य नहीं है। और पीएम बनने के सपने देख रहे हैं। कांग्रेस ने 2014 में सीवान के महाराजगंज उपचुनाव में कुंतल कृष्ण को टिकट दिया था। हालांकि, वे हार गए थे।
पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक
बिहार कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार और महागठबंधन की अन्य पार्टियां सतर्क हो गईं हैं। भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक पटना में होने वाली है।
यह भी पढ़ें - मांझी पर बरसे नीतीश कुमार, बोले - मीटिंग में रहते थे और भाजपा को सूचना देते
कुंतल कृष्ण के इस्तीफा से कांग्रेस में खलबली
विपक्षी दलों की महाबैठक से पहले प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण के इस्तीफा से कांग्रेस में खलबली मच गई है। एक तरफ नीतीश कुमार विपक्ष के सभी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने में जुटे हैं। वहीं, उनके अपने खेमे में ही दरार पड़ रही है।
Updated on:
17 Jun 2023 02:26 pm
Published on:
17 Jun 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
