
Nitish Kumar Narendra Modi
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को भरोसा जताया कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के विकास को लेकर जिस पैकेज की घोषणा की थी वह उस पर जरूर अमल करेंगे। कुमार ने यहां संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र ने अपनी घोषणाओं को लेकर पहले भी प्रतिबद्धता जताई थी और उन्हें विश्वास है कि इस पर जल्द अमल शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद राज्य सरकार की ओर से वित्त मंत्री को एक पत्र भी लिखा गया था और उन्हें बताया गया था कि बिहार में विकास योजनाओं को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय तथा एजेंसियां क्रियान्वित करेंगी।
उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलो ने तो उन्हें समर्थन दिया ही था और कांग्रेस तो महागठबंधन में ही शामिल थी। उन्होंने कहा कि वह सभी नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात कर रहे हैं। कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें जनादेश दिया है और अब वह अपने काम में व्यस्त हैं।
Published on:
10 Dec 2015 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
