नीतीश कुमार बोले - किसी में दम नहीं कि वो एक भी भारतीय को देश से बाहर कर दे
- सबको साथ लेकर चलना ही हमारा धर्म है।
- कुछ लोग नहीं चाहते कि सभी मिलकर रहें।

नई दिल्ली। बिहार के किशनगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी में इतना दम नहीं है कि वो हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलना ही हमारा धर्म है। यही हमारी संस्कृति है।
Some people are spreading propaganda. Who will get whom out of the country? No one has the power to throw anyone out as everyone belongs to India. We've always created an environment of harmony and tried to unite everyone: Bihar CM Nitish Kumar at a public rally in Kishanganj pic.twitter.com/sRV3fD4p8D
— ANI (@ANI) November 4, 2020
हमारा काम सबको साथ लेकर चलना है
उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस तरह के दुष्प्रचार करते रहते हैं। लेकिन मैं पूछता हूं कि कौन किसको देश से बाहर करेगा? सब हिन्दुस्तान के हैं, सब भारत के हैं, कौन इसको बाहर करेगा साहब? जब से आपने सरकार चलाने का मौका दिया, हमने तो समाज में प्रेम का, भाईचारे का, सद्भावना का माहौल पैदा किया है। सबको एकजुट करने की हमने कोशिश की है। कुछ लोग चाहते हैं समाज में झगड़ा चलता रहे। कोई काम करने की जरूरत नहीं है। किसी भी भारतीय नागरिक के भारत छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi