आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल शुरू से ही बिहार चुनाव में नीतीश कुमार का समर्थन करते रहे हैं लेकिन महागठबंधन में लालू, कांग्रेस के शामिल हो जाने के कारण वह चुनाव प्रचार में नहीं दिखे। बिहार चुनाव भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है यही वजह है कि भाजपा बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। बीजेपी ने अचानक अपनी रणनीति बदलते हुए अब अचानक से मोदी के बजाय बिहार के स्थानीय नेताओं के प्रमोट करना शुरू कर दिया है। भाजपा भी यह भली भांति समझ रही है कि बिहार में जाति कार्ड बेहद अहम है अतः बिहार में पोस्टरों पर क्षेत्रीय नेताओं की तस्वीर ही नजर आ रही है। गौरतलब है कि अभी तक पोस्टरों पर सिर्फ पीएम मोदी और अमित शाह ही नजर आ रहे थे। विपक्ष ने इस पर मोदी और शाह को निशाने पर लेते हुए कहा है कि भाजपा बिहार में बुरी तरह हार रही है इसकी जिम्मेदारी मोदी पर न आए, इसके लिए स्थानीय नेताओं को सामने लाया जा रहा है।