लालू यादव ने कहा कि एक समय नीतीश को कोई नहीं जानता था। छात्र आंदोलन के दौरान नीतीश को कोई नहीं जानता था। मैं ही नीतीश को जेपी आंदोलन के दौरान आगे लेकर आया था। लालू ने कहा कि मैं नीतीश को शुरू से ही जानता हूं। मैं नीतीश से सीनियर हूं। आज नीतीश को बोलते हुए भी शर्म नहीं आती है।