16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मुंबई में FREE KASHMIR पर मचा सियासी बवाल, फडणवीस ने पूछा-उद्धव जी क्या आपको ये बर्दाश्त है?

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्घव ठाकरे से पूछे तीखे सवाल क्या आपको फ्री कश्मीर अभियान बर्दाश्त है? गेटवे ऑफ इंडिया पर फ्री कश्मीर का पोस्टर लेकर पहुंची एक युवती

less than 1 minute read
Google source verification
free Kashmir

free Kashmir

नर्इ दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिर्टी में हुई हिंसा के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच मुंबई में दिखे फ्री कश्मीर का पोस्टर सामने आने के बाद से नया बवाल मच गया। इस पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था FREE KASHMIR। इस पोस्टर की न सिर्फ बीजेपी, बल्कि कांग्रेस के नेताओं ने भी आलोचना की है। फिल्म जगत की हस्तियों ने भी पूछा है कि इस पोस्टर का ऐसे प्रदर्शन में क्या काम है?

यह मामला यहीं नहीं रुका । महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पोस्टर की मौजूदगी को लेकर महाराष्ट्र सरकार से तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे से पूछा है कि क्या उन्हें फ्री कश्मीर भारत विरोधी अभियान स्वीकार है।

बता दें कि मुंबई का टूरिस्ट स्पॉट गेटवे ऑफ इंडिया पर रविवार रात से जेएनयू हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। यहां पर छात्र, कलाकार और समाज के दूसरे लोग पहुंचकर जेएनयू में हिंसा के शिकार लोगों के साथ सहानुभूति जता रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोमवार शाम को यहां प्रदर्शन के दौरान एक लड़की की हाथों में एक ऐसा पोस्टर दिखा की बवाल मच गया।

इस पोस्टर में अंग्रेजी के बड़े-बड़े अक्षरों में free kashmir लिखा था। जैसे ही ये पोस्टर मीडिया और सोशल मीडिया में आया प्रतिक्रियाओं का सिलसिला चल पड़ा। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने फ्री कश्मीर वाला फोटो टवीट करते हुए राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने लिखा है आखिर ये विरोध किसके लिए है? फ्री कश्मीर के नारे यहां क्यों लग रहे हैं? हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी ताकतों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं।