11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऑफिस की डेस्क पर जरूर रखें ये 5 चीजें, हमेशा मिलेगी काम में तरक्की ही तरक्की

जानिए क्या हैं वे चीजें....

2 min read
Google source verification
img-1537812873-1115.jpg

office desk decoration

भोपाल। सही मायनों में देखा जाये तो इंसान का घर से ज्यादा टाइम ऑफिस में ही बीतता है। कई बार जब नई जॉब लगती है तो ऑफिस को लेकर काफी एक्साइटमेंट होती है। दिमाग में घूमता है कि क्या पहनकर जाना है, कैसा बैग लेना है. लुक कैसा होना चाहिए, ऐसी तमाम बातें ऑफिस जॉइन करने से पहले जेहन में घूमती रहती हैं। जॉब लगने के बाद इन सभी चीजों पर हमारा फोकस रहता है पर इन सब तैयारियों के बीच हम भूल जाते है कि ऑफिस में पहुंचकर हमें अपनी टेबल को किसी तरह से रखना है।

ये मान के चलिए कि जितना जरूरी घर को डेकोरेट करना है, उतना ही जरूरी ऑफिस डेस्क को डेकोरेट करना है क्योंकि हम रोजाना 8-10 घंटे वहीं पर बिताते हैं। जानिए ऑफिस की डेस्क में क्या-क्या रखना जरूरी होता है......

- जरूरी नहीं है कि ऑफिस में जिन लोगों को केबिन मिलता है वहीं अपनी डेस्क को डेकोरेट कर सकते हैं। आपको ऑफिस में जो भी बैठने का स्थान मिला है वहां पर अपने कंम्प्यूटर के पीछे वाली वॉल पर ऑफिस के डेली रूटीन के वर्क कि लिस्ट चिपकाएं।

- आपके जीवन में जो भी आपको मोटिवेट करता है उसकी एक फोटो अपनी डेस्क पर जरूर लगाएं। जिससे आप काम से थककर उनको देखेंगे तो एक बार चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी।

- अपनी डेस्क पर कुछ मोटिवेशन quotes जरूर लगाएं, जब भी आप थोड़ा डाउन फील करें तो उसे पढ़कर पॉजिटिव महसूस करने लगेंगे।

- आप चाहें तो वर्क डेस्क पर छोटे से पॉट में रखा मनी प्लांट या बांस का पेड़ हमेशा देखने में रिलैक्सिंग लगते हैं। ये ऑफिस में ऑक्सिजन की मात्रा भी बढ़ाते हैं और सुन्दर भी दिखते हैं।

- ऐसा बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि डेस्क पर काम तकी चीजें ही चिपकाई जाएं। कुछ ऐसी चीजें भी हो सकती हैं, जो आपको बेहद पसंद हों। आप चाहें तो डोरेमोन, शिनचेन के सॉफ्ट टॉय भी रख सकते हैं।

- अपनी डेस्क पर पेनहोल्डर, पेपर स्टैंड, डायरी या छोटी नोटबुक हमेशा रखें। ये एक अच्छे इंसान की निशानी है।