नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान सुमित्रा महाजन ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद ओम बिरला ने सुमित्रा महाजन से आशीर्वाद लिया। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। उसके बाद ओम बिड़ला सुमित्रा महाजन से मिलने के बाद संसद पहुंचे । बता दें कि राजस्थान के कोटा से दूसरी बार सांसद बने ओम बिरला को लोकसभा का स्पीकर बनाया गया है। ओम बिरला के राजनीतिक अनुभव को देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।