scriptOm Prakash Rajbhar will launch "Savdhan Rally" from today | ओम प्रकाश राजभर आज से शुभारंभ करेंगे "सावधान रैली", समापन पटना में | Patrika News

ओम प्रकाश राजभर आज से शुभारंभ करेंगे "सावधान रैली", समापन पटना में

Published: Sep 26, 2022 12:49:47 pm

Submitted by:

Anand Shukla

सुभासपा का आज लखनऊ से पहली सावधान रथ यात्रा निकालेगी और समापन प़टना के गांधी मैदान से होगा । पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस यात्रा के माध्यम से लोगों को सावधान करेंगे । पहली रथ यात्रा में दो बसों को रवाना किया जाएगा । एक पश्चिमी यूपी की तरफ तो दूसरा पूर्वांचल की तरफ रवाना होगा ।

sawdhan.png
सुभासपा का सावधान रैला का आज शुभारंभ
लखनऊ: भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर 26 सितबंर से सावधान रैली का शुभारंभ करेंगे । सावधान रथ यात्रा के माध्यम से राजभर अति पिछड़ी, दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के लोगों को पार्टी से जुड़ने का आह्वान करेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.