
Open jeep prepared for Arvind Kejriwal after won will do road show
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Vidhan Sabha Election ) के परिणामों को लेकर जो शुरुआती रुझानों सामने आ रहे हैं। उनमें आम आदमी पार्टी को 51 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं। वहीं बीजेपी को 19 और कांग्रेस को 0 सीटें नजर आ रही हैं। हालांकि, ये आंकड़ा पल-पल बदल रहा है और दोपहर बाद तक ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि दिल्ली में सरकार कौन बनाएगा। लेकिन इन सबके बीच अरविंद केजरीवाल के लिए एक ओपन जीप तैयार की गई है।
दरअसल, शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) ने बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लिया है। ऐसे में पार्टी के मुख्यालय से लेकर नेताओं तक हर कोई जश्न मनाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं आप पार्टी ने जीत के बाद जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी है। मतलब रुझानों में तो आप पार्टी दिल्ली में सरकार बनाती हुई नजर आ रही है और अगर ये रुझान परिणामों में बदलते हैं, तो फि? अरविंद केजरीवाल ? का मुख्यमंत्री बनना तय है। इसके लिए एक ओपन जीप तैयार की गई है, जिसमें बैठकर केजरीवाल रोड शो करेंगे। पार्टी पहले ही अपनी जीत का दावा कर चुकी है और अब बस इंतजार है तो आखिरी परिणामों का।
वहीं रुझानों में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं। आप नेता मनीष सिसोदिया भी पटपड़गंज सीट से आगे चल रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता अलका लांबा चांदनी चौक से पीछे चल रही हैं। वहीं आप नेता सत्येन्द्र जैन शकूर बस्ती से आगे चल रहे हैं। साथ ही आप नेता गोपाल राय बाबरपुर सीट से और आतिशी कालकाजी सीट से आगे चल रही हैं। दूसरी तरफ बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल बग्गा हरीनगर से लीड कर रहे हैं। ऐसे में सबको इंतजार फाइल रिजल्ट का है, जिसके बाद पूरी तरह साफ हो जाएगा कि दिल्ली में सरकार कौन बनाएगा।
Updated on:
11 Feb 2020 11:42 am
Published on:
11 Feb 2020 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
