30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Opposition Leaders March: महिला सांसदों से धक्कामुक्की पर विपक्ष ने निकाला मार्च, बीजेपी का तीखा पलटवार

Opposition Leaders March राज्यसभा में महिला सांसदों से कथित धक्कामुक्की मामले को लेकर विपक्ष के सांसदों ने संसद से विजय चौक तक निकाला पैदल मार्च, बीजेपी बोली- शर्मसार हुआ लोकतंत्र

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Aug 12, 2021

Opposition Leaders March

नई दिल्ली। राज्यसभा ( Rajya Sabha ) में बुधवार को सत्र के आखिरी दिन महिला सांसदों के साथ कथित धक्का मुक्की मामले को लेकर विपक्षी दलों ( Opposition Leaders March ) के सांसदों ने गुरुवार को संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला।

विपक्षी दलों के सांसदों का आरोप है कि सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में महिला सांसदों को पुरुष मार्शल्स ने धक्का दिया। वहीं विपक्ष के इस पैदल मार्च को लेकर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी ने विपक्ष की ओर से संसद को ही सड़क बनाने की बात कही।

यह भी पढ़ेंः Twitter की कांग्रेस पर बड़ी कार्रवाई, अब पार्टी का आधिकारिक अकाउंट भी किया ब्लॉक

संसद का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद भी विपक्ष का प्रदर्शन और विरोध जारी है। बुधवार को महिला सांसदों से हुई कथित धक्कामुक्की मामले ने गुरुवार को एक बार फिर तूल पकड़ लिया। विपक्षी दल को सांसदों ने इसके विरोध में संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान सांसदों ने बीजेपी की मोदी सरकार पर जमकर हमला भी बोला।

राहुल गांधीः ये लोकतंत्र की हत्या है
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- राज्यसभा में पहली बार सांसदों की पिटाई की गई, बाहर से लोगों को बुलाकर और नीली वर्दी में डालकर सांसदों से मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री देश को बेचने का काम कर रहे हैं, पीएम मोदी दो-तीन उद्योगपतियों को देश की आत्मा बेच रहे हैं। इसलिए विपक्ष सदन के अंदर किसानों, बेरोजगारों, इंश्योरेंस बिल और पेगासस की बात नहीं कर सकता है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपने 55 साल की संसदीय राजनीति में ऐसे स्थिति नहीं देखी कि महिला सांसदों पर सदन के भीतर हमला किया गया हो।

संजय राउतः संसद में मार्शल लॉ लगाया गया
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा- हमने कल ( बुधवार )लोकतंत्र की हत्या होते देखी, राज्यसभा में जिस तरह से प्राइवेट लोगों ने मार्शल की ड्रेस में आकर हमारे सांसदों पर हमला करने की कोशिश की। ये मार्शल नहीं थे, संसद में मार्शल लॉ लगाया गया था।

संबित पात्राः शर्मसार हुआ लोकतंत्र
विपक्षी दलों के सांसदों के पैदल मार्च को लेकर बीजेपी ने भी तीखा पलटवार किया। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा- जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस पार्टी और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतरकर कर रही हैं। जिस प्रकार अराजकता संसद के अंदर विपक्षी पार्टियों और खासकर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने दिखाया है, उससे पूरा देश और लोकतंत्र शर्मसार हुआ है।

संसद के इतिहास में पहली बार हुआ है कि लॉबी में कांच का गेट तोड़ दिया गया। इससे एक सुरक्षाकर्मी भी हताहत हुई है। वो भी अस्पताल में है। ये वही विपक्षी हैं जो कह रहे थे कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए लेकिन जब सत्र चल रहा था, कोरोना पर एक दिन भी चर्चा नहीं होने दी।

यह भी पढ़ेंः Punjab: कैप्टन ने सोनिया से की सिद्धू की शिकायत, बोले- ज्यादा अकड़ ठीक नहीं, अब पीएम मोदी से होगी मुलाकात

नकवीः देश को बदनाम कर रहा विपक्ष
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है, 'कांग्रेस पार्टी और कुछ और विपक्ष के लोग तो शुरू से ही कह रहे थे कि हम संसद के सत्र को वाशआउट करने के लिए वाशिंग मशीन लेकर आए हैं। आप सिर्फ संसद को ही बदनाम नहीं कर रहे हैं, बल्कि पूरे देश को बदनाम करने की षड़यंत्र और साजिशें कर रहे हैं।'