5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नेताओं को अमित शाह का पैगाम, आप कभी भी एक साथ नहीं आ सकते हैं

Amit Shah's attack on Opposition Parties Meeting पटना में आज राजनीतिक मौसम गरम है। विपक्षी दलों बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में क्या रणनीति बनती है पूरे देश की नजर इस पर है। इस पटना बैठक पर अमित शाह ने जम्मू से आइना दिखा। कहा, 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।

2 min read
Google source verification
amit_shah.jpg

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू से पैगाम भेजा

पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों बैठक शुरू हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी दलों के नेताओं का स्वागत किया। इस बैठक में शमिल सभी दलों के नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू से पैगाम भेजा है। कहा आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है। गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिनी जम्मू.कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं। यहां वह राज्य को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही राजभवन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे।



श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा बहुत सुकून से होगी - अमित शाह

जम्मू पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अमित शाह पटना में हो रही विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नेताओं पर तंज कसा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जब धारा 370 लागू हुई थी तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था और कहा कि इस देश में 2 विधान 2 निशान और 2 प्रधान नहीं चलेंगे। इसके लिए वे सत्याग्रह करते-करते जम्मू.कश्मीर तक पहुंचे। यहां उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया। हम सब जानते हैं उनकी हत्या कर दी गई थी। आज उनकी आत्मा बहुत सुकून से होगी क्योंकि 5 अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा 370 निरस्त कर दिया।

यह भी पढ़े - ममता बनर्जी पटना पहुंची, लालू यादव के छुए पैर, बोलीं - भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में हराना होगा

पटना बैठक का अंतिम संबोधन राहुल गांधी का होगा

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो गई है। बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालेंगे जबकि अंतिम संबोधन कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का होगा। नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेता गुरुवार को हो पटना पहुंच गए थे।

यह भी पढ़े - विपक्षी दलों की बैठक में मणिपुर हिंसा और दिल्ली विधेयक पर क्या होगा राजनीतिक कदम, 23 जून का करें इंतजार