राजनीति

असदुद्दीन ओवैसी का अमित शाह पर तंज, पूछा-कब नाम बदल रहे हैं आप!

इतिहासकार इरफान हबीब ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को नाम बदलने की सलाह दी थी।

2 min read
Nov 12, 2018
असदुद्दीन ओवैसी का अमित शाह पर तंज, पूछा-कब नाम बदल रहे हैं आप!

नई दिल्ली। शहरों के नाम बदलने की तर्ज पर इतिहासकार इरफान हबीब ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को नाम बदले की सलाह दी है। अब इस मुद्दे को और हवा देते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह से सवाल पूछा कि आप अपना नाम कब बदल रहे हैं। बता दें कि मोदी सरकार में शहरों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। मुगलसराय, इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदल दिया गया। वहीं, यूपी सहित अन्य शहरों के नाम बदले को लेकर चर्चा हो रही है।

शाह पर ओवैसी का तंज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओवैसी ने एक जनसभा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष पर तंज सकते हुए कहा कि यूपी में शहरों के नाम बदले जा रहे हैं। इलाहाबाद का नाम बदल दिया, आगरा का नाम बदला जा रहा है, फैजाबाद का नाम बदल दिया गया। अमित शाह अपना नाम कब बदल रहे हैं। शाह तो फारसी शब्द है। बता दें कि रविवार को इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा था कि बीजेपी को पहले अपने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का नाम बदलने पर ध्यान देना चाहिए। शहरों के नाम बदले को लेकर उन्होंने कहा था कि अमित शाह का सरनेम शाह ईरानी मूल का है, ना कि गुजराती।' इरफान ने कहा था, 'यहां तक कि गुजरात भी ईरानी मूल का नाम है। पहले इसे गुजरातरा बोला जाता था। इस राज्य का नाम भी बदला जाना चाहिए।'

नाम बदलने का अभियान

बता दें कि इरफान हबीब ने कहा कि भाजपा सरकार देश भर में नाम बदलने का जैसे अभियान चला रही है, जो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की हिन्दुत्व नीति पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भाजपा और दक्षिणपंथी लोग उन सभी को बदल देना चाहते हैं जो गैर हिन्दू है या इस्लामिक मूल की है।

ये भी पढ़ें

चुनाव हमारे लिए सरकार बनाने का जरिया नहीं, देश को महान बनाने के लिए भाजपा का शासन जरूरी: अमित शाह

Published on:
12 Nov 2018 02:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर