
दिल्ली हिंसा पर भिड़े बॉक्स विजेंदर सिंह और पूर्व बीजेपी सांसद परेश रावल
नई दिल्ली। दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा ( Delhi Violence ) के बाद से ही इस पूरे घटनाक्रम पर जमकर सियासत हो रही है। नेताओं के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। इस बीच जो बड़ी खबर सामने आई है वो ऐसे ही जुबानी जंग की है।
दरअसल मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ( Boxer Vijender Singh ) और पूर्व बीजेपी ( BJP ) सांसद परेश रावल ( Paresh Rawal )के बीच सोशम मीडिया पर वार शुरू हो गई है।
देश के दिग्गज मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने एक ट्वीट किया इस ट्वीट के जरिये उन्होंने दिल्ली हिंसा पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। विजेंदर ने लिखा 'पूरे देश को गुजरात बना देंगे अब भी टाइम है।'
विजेंदर का ये निशाना सीधे बीजेपी के पूर्व सांसद और गुजरात निवासी परेश रावल को लगा। उन्होंने तुरंत इस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे डाली।
परेश रावल ने विजेंदर को जवाब देते हुए लिखा, 'जनाब आपको बोकसिंग और बकवास का फर्क समझ लेना चाहिए।' परेश रावल के इस ट्वीट पर विजेंदर ने फिर से जवाब दिया।
विजेंदर एक और ट्वीट के जरिये बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल को जवाब दिया और लिखा 'बॉक्सिंग तो आती है सर... बकवास आजकल दो लोगों से सीख रहा हूं।'
दोनों दिग्गजों के बीच जुबानी जंग को लेकर जो बात जहन में आती है वो ये कि आखिर ये हस्तियां सोशल मीडिया पर इस तरह की जंग की बजाए लोगों के दर्द पर मरहम लगाने की कोशिश करती तों ज्यादा बेहतर होता।
लेकिन अफसोस राजनीतिक चमकाने में जुटी ये हस्तियां सिर्फ एक दूसरे को सही गलत साबित करने में ही जुटी हैं।
Published on:
29 Feb 2020 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
