26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े बॉक्स विजेंदर और परेश रावल

Delhi Voilence पर जारी है जुबानी जंग ट्विटर पर भिड़े Boxer vijender और Paresh Rawal

2 min read
Google source verification
vijender paresh twitt war

दिल्ली हिंसा पर भिड़े बॉक्स विजेंदर सिंह और पूर्व बीजेपी सांसद परेश रावल

नई दिल्ली। दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा ( Delhi Violence ) के बाद से ही इस पूरे घटनाक्रम पर जमकर सियासत हो रही है। नेताओं के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। इस बीच जो बड़ी खबर सामने आई है वो ऐसे ही जुबानी जंग की है।

दरअसल मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ( Boxer Vijender Singh ) और पूर्व बीजेपी ( BJP ) सांसद परेश रावल ( Paresh Rawal )के बीच सोशम मीडिया पर वार शुरू हो गई है।

दिल्ली हिंसा के बीच बीजेपी शासित राज्य में हुआ बड़ा धमाका, हर तरफ मची चीख पुकार

देश के दिग्गज मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने एक ट्वीट किया इस ट्वीट के जरिये उन्होंने दिल्ली हिंसा पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। विजेंदर ने लिखा 'पूरे देश को गुजरात बना देंगे अब भी टाइम है।'

कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, देश के कई राज्यों में करवट ले रहा है मौसम

विजेंदर का ये निशाना सीधे बीजेपी के पूर्व सांसद और गुजरात निवासी परेश रावल को लगा। उन्होंने तुरंत इस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे डाली।

परेश रावल ने विजेंदर को जवाब देते हुए लिखा, 'जनाब आपको बोकसिंग और बकवास का फर्क समझ लेना चाहिए।' परेश रावल के इस ट्वीट पर विजेंदर ने फिर से जवाब दिया।

विजेंदर एक और ट्वीट के जरिये बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल को जवाब दिया और लिखा 'बॉक्सिंग तो आती है सर... बकवास आजकल दो लोगों से सीख रहा हूं।'

दोनों दिग्गजों के बीच जुबानी जंग को लेकर जो बात जहन में आती है वो ये कि आखिर ये हस्तियां सोशल मीडिया पर इस तरह की जंग की बजाए लोगों के दर्द पर मरहम लगाने की कोशिश करती तों ज्यादा बेहतर होता।

लेकिन अफसोस राजनीतिक चमकाने में जुटी ये हस्तियां सिर्फ एक दूसरे को सही गलत साबित करने में ही जुटी हैं।