19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: बिना चर्चा वित्त विधेयक पास, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित अधीर रंजन चौधरी ने वित्तीय सहायता की मांग की कोरोना के कमांडोज के लिए बजाई गई ताली  

2 min read
Google source verification
Coronavirus: बिना चर्चा वित्त विधेयक पास, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Coronavirus: बिना चर्चा वित्त विधेयक पास, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली। सोमवार को संसद में बिना चर्चा के ही वित्त विधेयक 2020 पास हो गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सांसदों की बैठक में चर्चा हुआ था कि हालात बेहद चिंताजनक है ऐसे में बिना चर्चा के वित्त विधेयक को पास किया जाए। इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया।

3 अप्रैल तक चलना था सत्र

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्पीकर ओम बिड़ला ने बजट सत्र को अनिश्चितिकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की । बता दें कि बजट सत्र 3 अप्रैल तक चलना था। लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए समय से पहले सत्र को खत्म कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:PM मोदी की मां हीराबेन और पत्नी जशोदाबेन ने भी कोरोना कर्मवीरों को कहा- धन्यवाद

इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने वित्त विधेयक पास होने से पहले कहा कि करोना वायरस के कारण पूरा देश संकट की दौड़ से गुजर रहा है। सरकार वित्तीय राहत का ऐलान करे। देश की जनता उम्मीद कर रही हैं कि सरकार की तरफ से वित्तीय सहयोग मिलेगा। वित्त विधेयक पास होने से पहले इसका ऐलान किया जाए।

ये भी पढ़ें: coronavirus लॉकडाउन के दौरान बसें, उड़ानें और ऑफिस रहेंगे बंद, इन चीज़ों पर भी पड़ेगा असर


कोरोना के कर्मवीरों के लिए बजी ताली

कोरोना के कर्मवीरों को हौसला बढ़ाने के लिए संसद में आज सांसदों ने ताली बजाई। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि रविवार की शाम योद्धाओं के लिए जिस तरह पूरा भारत एकजुट हुआ वो भारत की आत्मा थी। डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, पुलिस, मीडिया ने जिस तरह से सेवाएं की उन सबका हम अभिवादन करते हैं। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रति ने ताली बजाकर उन लोगों का हौसला बढ़ाया । स्पीकर ने कहा कि कई राज्यों के सीएम ने ताली बजाई। इस मौके पर विपक्ष भी एक साथ दिखा।