
Parliament Session 1st day पर छाए सेलिब्रिटीज, खूब हुई फोटोग्राफी
नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा मे संसद के पहले सत्र के पहले दिन सांसदों के बीच उत्साह दिखा। खासकर सत्ता का दोबारा स्वाद चखने वाली बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सांसद ज्यादा उत्साहित थे। Parliament session 1st day पर कई सांसद इस मौके पर तरह-तरह के परिधानों में दिखे। ज्यादातर फिल्म सेलिब्रिटीज काला चश्मा पहन कर संसद आए। सुरक्षाकर्मियों को इन्हें मीडिया के कैमरे से बचाकर संसद भवन में प्रवेश करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सनी और रवि किशन को देख लोग हुए बेकाबू
पंजाब के गुरुदासपुर से जीत कर आए फिल्म स्टार सनी देवल ( Sunny Deol ) ने सुरक्षाकर्मियों के साथ भागकर संसद भवन में प्रवेश किया। उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। उन्होंने काली शर्ट और नीली जींस पहनी थी। भोजपुरी फिल्म के स्टार और गोरखपुर से जीत कर आए सांसद रवि किशन ( Ravi Kishan ) ने काला चश्मा, सफेद कुर्ता और नीली जैकेट पहनी थी। उन्होंने भोजपुरी में अपनी बात भी रखी। लोगों ने फिल्म स्टार के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा नहीं करने दिया।
पारंपरिक परिधान में दिखे गंभीर
मिथिलांचल के सांसद भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने थे। मधुबनी से चुन कर आए अशोक यादव और दरभंगा के गोपाल ठाकुर सर पर पारंपरिक 'पाग' पहनकर आए थे। यादव ने कहा कि पाग मिथिला की पहचान से जुड़ी है। गोपाल ठाकुर ने संसद में प्रवेश करते समय मखाने की माला भी पहनी हुई थी। क्रिकेटर गौतम गंभीर सफेद कुर्ता और पायजामा पहन कर आए थे। पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा भी साफा पहन कर आए थे।
सूर्या ने खूब ली सेल्फी
कर्नाटक के मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा वहां की पारंपरिक वेशभूषा पहन कर आए थे। वहीं कर्नाटक की बेंगलूरु सीट से युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी धोती, कुर्ता और गमछा पहना था। उधर, शिवसेना के सांसद धैर्यशील माने भी पारपंपरिक पगड़ी पहन कर संसद आए थे। बड़ी संख्या में समर्थक भी अपने सांसद को शपथ लेते हुए देखने संसद भवन आए थे। कई समर्थकों ने परिसर में अपने सांसद को कंधे पर उठा लिया।
Published on:
17 Jun 2019 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
