#SansadUpdate:
— SansadTV (@sansad_tv) December 3, 2021
Union Minister @DrJitendraSingh introduces 'The Central Vigilance Commission (Amendment) Bill, 2021' & 'The Delhi Special Police Establishment (Amendment) Bill, 2021' in #LokSabha #winterSession2021 @LokSabhaSectt pic.twitter.com/L6Bkjr7X66
शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन लोकसभा में CVC, CBI निदेशक के कार्यकाल की अवधि पांच साल तक बढ़ाने वाला बिल पेश किया गया है। हालांकि बिल के पेश होने पर भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। यही नहीं विपक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि ऐसे में CBI जैसी एजेंसी का और सरकारी दुरुपयोग होगा।Winter session | The Central Vigilance Commission (Amendment) Bill, 2021 and the Delhi Special Police Establishment (Amendment) Bill, 2021 introduced in Lok Sabha.— ANI (@ANI) December 3, 2021
भजन गाकर निकाला मार्चBJP MPs protest at Parliament over 'unruly' Opposition behaviour
— ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/ooW5R8poVZ#Parliamentwintersession #BJP pic.twitter.com/djKO9wPoYe
विपक्ष के हंगामे और प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने भी शुक्रवार को प्रदर्शन शुरू कर दिया। रघुपति राघव राजाराम, सबको सन्मति दे भगवान...नारे के साथ बीजेपी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से लेकर अंबेडकर प्रतिमा तक मार्च निकाला।
शशि थरूर बोले जख्मों पर नमक छिड़क रहे बीजेपी सांसदIt was needlessly provocative of the BJP MPs to come here & rub salt in the wounds. If anything BJP should've shown solidarity. My colleagues were unjustly expelled by a party that has institutionalised disruption: Congress MP Shashi Tharoor,on BJP MPs' protest against Opposition pic.twitter.com/NVqQYJPvUi
— ANI (@ANI) December 3, 2021
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी सांसदों की ओऱ से किए गए प्रदर्शन को जख्मों पर नमक छिड़कना बताया। उन्होंने कहा कि, बीजेपी सांसदों का यहां आना और जख्मों पर नमक मलना बेवजह उकसाने वाला था। कुछ भी हो तो बीजेपी को एकजुटता दिखानी चाहिए थी। मेरे सहयोगियों को एक ऐसी पार्टी ने अन्यायपूर्ण तरीके से निष्कासित कर दिया, जिसने संस्थागत व्यवधान उत्पन्न किया है।
एनआरसी भी रद्द करेगी सरकारA BJP minister said yesterday in the Parliament that NRC won't be implemented throughout India. They've (Central govt) repealed the 3 farm laws & will also repeal NRC: Dola Sen, TMC MP pic.twitter.com/E6SPBt3E2u
— ANI (@ANI) December 3, 2021
तृणमूल सांसद डोला सेना ने कहा कि, जलद् ही बीजेपी सरकार एनसआरी को भी रद्द कर देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक मंत्री ने गुरुवार को संसद में कहा कि एनआरसी पूरे भारत में लागू नहीं किया जाएगा। डोला सेन ने कहा कि, केंद्र सरकार ने 3 कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया है और जल्द ही एनआरसी को भी निरस्त कर देंगे।
यह भी पढ़ेंः कोरोना गाइडलाइन को लेकर आमने-सामने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार, जानिए क्या है पूरा मामलाWe had written to all States asking for data on it. 19 States responded, only Punjab reported four 'suspected' deaths due to oxygen shortage: Union Health Minister Dr Mandaviya in Lok Sabha on the question of 'deaths due to oxygen shortage' pic.twitter.com/xrZfXVpHf1
— ANI (@ANI) December 3, 2021