11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभर में दलितों के लिए एनडीए सरकार का संदेश फैलाएंगे पासवान

दलितों के लिए देशभर में घूमेंगे लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान, एनडीए सरकार की योजनाओं और काम का देंगे हिसाब

2 min read
Google source verification
ramvilas

देशभर में दलितों के लिए एनडीए सरकार का संदेश फैलाएंगे पासवान

नई दिल्ली। लंबे समय से दलितों के खिलाफ हो रहे शोषण और लिंचिंग की खबरें सामने आने के बाद मोदी सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब कई राज्यों में चुनाव नजदीक है लिहाजा एनडीए सरकार किसी भी तरह की चूक नहीं चाहती है। आगामी चुनाव में दलित सरकार के लिए बड़ा वोट बैंक साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि मोदी सरकार ने एससी/एसटी संशोधन विधेयक को पास किया। अब इस संदेश को सरकार देशभर में फैलाना चाहती है और इसके लिए लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एक महीने तक चलेगा दौरा
नेशनल डेमोक्रैटिक अलायंस के मुख्य सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के कंधों पर यह जिम्मेदारी है कि वह दलितों को एक बार फिर से मोदी सरकार की योजनाओं और सरकार की ओर से दलितों के लिए किए गए काम की जानकारी दें। पासवान सरकार के संदेश को देशभर में घूम-घूमकर पहुंचाएंगे। वह तकरीबन एक महीने तक देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेंगे।

विपक्षी दल के नेताओं से पूछेंगे सवाल
पासवान इस दौरान सरकार की ओर से दलित समुदाय के लिए किए गए काम की जानकारी लोगों को देंगे। मोदी सरकार इस अभियान के जरिये दलितों के भीतर केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी को दूर करने के कोशिश करेगी। अपने अभियान के दौरान पासवान विपक्षी दल के नेताओं से दलितों के मुद्दे पर सवाल करेंगे और बताएंगे कि पिछले चार साल में मोदी सरकार ने दलितों के लिए क्या किया है।

आपको बता दें कि इससे पहले एनडीए सरकार की ओर से संपर्क फॉर अभियान भी चलाया गया था। इस अभियान के तहत पार्टी नेताओं ने देशभर में कलाकारों और मशहूर हस्तियों से मिलकर उन्हें मोदी सरकार की योजनाओं और काम के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। पासवान के दलित अभियान को भी इसी अभियान के हिस्से को तौर पर जोड़ कर देखा जा रहा है।