इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अच्छे दिन आएंगे की बात कहकर देश की जनता के साथ धोखा किया गया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में जनता दर्शन में लोगों की समस्या सुनने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अच्छे दिन की बात का आधार बनाकर एक बार फिर उनपर बड़ा हमला किया और कहा कि अच्छे दिन आएंगे कहकर देश की जनता के साथ छल किया गया है।