9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP Election:आदिवासी के घर खाने से लेकर, वंदे भारत ट्रेनों की सौगात तक, 27 जून को कुछ यूं रहेगा PM का शेड्यूल

MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां बढ़ाती जा रही हैं। इसके तहत प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। इस बात को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है।  

2 min read
Google source verification
 pm-eating-food-at-tribal-house-gift-of-vande-bharat-trains-to-mp

27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आ रहे है। वह प्रदेश के कई जगहों पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान गरीब आदिवासी के घर खाने से लेकर प्रदेश को दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री भोपाल में रोड शो भी करेंगे।

आदिवासी के घर खाना खाने भी जाएंगे प्रधानमंत्री
27 जून को मध्य प्रदेश में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। तैयारियों को लेकर दो दिन पहले राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने भी एमपी का दौरा किया था। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह शहडोल में सिकलसेल अभियान को लेकर चल रहे कार्यक्रम में शामिल होने के साथ एक गरीब आदिवासी के घर खाना खाने भी जाएंगे।

प्रदेश को देंगे दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात
27 जून को प्रस्तावित अपनी भोपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश को भोपाल से इंदौर और जबलपुर के लिए दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी देंगे। इससे पहले भी मध्यप्रदेश को एक वंदे भारत ट्रेन मिल चुका है। इन सब कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री भोपाल में रोड शो करेंगे। इन सब कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री शहडोल के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां गरीब आदिवासी के घर खाना खाने के बाद में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Opposition Meeting: पटना पहुंचे राहुल गांधी बोले भाजपा देश तोड़ने का काम कर रही, बिहार जीत गए तो भारत जीत जाएंगे- खरगे

रानी दुर्गावती गौरव यात्रा

दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह के हाथों इस 22 जून को प्रदेश के 5 अंचलों से रानी दुर्गावती गौरव यात्रा प्रारंभ होनी थी। लेकिन गृहमंत्री कल बालाघाट नहीं आ पाए थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यह यात्रा बालाघाट से शहडोल, छिंदवाड़ा से शहडोल, सिंगरामपुर से शहडोल, कलिंजर फोर्ट (उप्र) से शहडोल और धौहनी (सीधी से शहडोल) तक यात्रा निकाली जाएगी। रानी दुर्गावती के सहारे बीजेपी आदिवासी वोटरों को साधने में जुटी है। बालाघाट और शहडोल आदिवासी बाहुल्य इलाका है।