राजनीति

डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में ट्विटकर मोदी से कहा- हम रास्ते में हैं, जवाब मिला- अतिथि देवो भवः

पीएम मोदी ने रिट्वीट कर कहा- अतिथि देवो भवः

2 min read

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर अहमदाबाद सहित देशभर के लोग क्रेजी हुए पड़े हैं। इस दौरे को लेकर पीएम मोदी और ट्रंप के लगातार ट्वीट से लोग को जोश से भर दिया है। कुछ देर पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी के ट्वीट का जवाब हिंदी में ट्विटकर दिया है। हिंदी में ट्रंप के ट्विटकर सबको चैंका दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे।

इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे के लिए रवाना होने के बाद अपने ट्वीट में कहा था कि वह सोमवार को 11.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। रविवार को रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। हम लाखों लोगों से मिलेंगे। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छा लगता है। पीएम मोदी मेरे मित्र हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा इवेंट होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत का दौरा बहुत बड़ा इवेंट होगा। शायद सबसे बड़ा इवेंट होगा। डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच के संबंध हमारे समान मूल्यों और लोकतंत्र के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता के आधार पर हैं। हम कानून के शासन द्वारा नियंत्रित होते हैं। न्याय के प्रति प्रतिबद्धता से निर्देशित होते हैं, और स्वतंत्रता के हमारे प्यार से मजबूत होते हैं।

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की आगवानी करने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं। अहमदाबाद रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्विटकर ट्रंप से कहा है कि भारत आपका इंतजार कर रहा है। ये दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा। आपसे जल्द ही अहमदाबाद में मुलाकात होगी। इसके बाद मोदी ने ट्रंप के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए संस्कृत में लिखा है अतिथि देवो भवः।

बता दें कि ट्रंप भारत दौरे पर आने वाले सातवें अमरीकी राष्ट्रपति हैं। उनके साथ फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन, वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस, ऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट समेत अन्य 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ट्रंप का स्वागत करेंगे।

Updated on:
24 Feb 2020 12:01 pm
Published on:
24 Feb 2020 11:41 am
Also Read
View All

अगली खबर