21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनिया गांधी के खिलाफ पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा दलितों का सम्मान नहीं करती कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने रविवार को कर्नाटक में कई चुनावी सभाएं की। इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

2 min read
Google source verification
pm modi

हुबलीः कर्नाटक के हुबली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक की जनता के भविष्य के बारे में कभी नहीं सोचती। वह केवल अपने बारे में अधिक सोचती है। मोदी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश की जनता को बेहतर शिक्षा देना चाहती है और युवाओं को रोजगार देकर उनका भविष्य संवारना चाहती है लेकिन कांग्रेस को प्रदेश की जनता से ज्यादा अपनी परवाह है।

सोनिया-राहुल पर मोदी का अटैक
प्रधानमंत्री ने रविवार को सोनिया गांधी पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि देश का गरीब बेटा राष्ट्रपति बना लेकिन सोनिया ने उनसे कभी नहीं मुलाकात की। मोदी ने कहा कि कांग्रेस न तो दिल और न ही दलित की परवाह करती। सोनिया और राहुल गांधी पर हमले बोलते हुए मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा देने वाले मां-बेटे जमानत पर हैं। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे देश का विकास कर नया भारत बनाना चाहते हैं लेकिन संसद में अवरोध उत्पन्न कर कांग्रेस विकास में रोड़ा अटका रही है।

सीएम पर अंधविश्‍वास फैलाने का आरोप
रैली में नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर भी जमकर जुबानी हमले किए। सीएम पर अंधविश्‍वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया हुए उन्होंने कहा कि एक बार सिद्धारमैया की गाड़ी पर कौआ बैठ गया तो वे डर गए। सीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा, "कांग्रेस के अंदर लूट का इको-सिस्टम बना हुआ है, जिस पर केंद्र सरकार ने सख्ती से प्रहार किया है। इसलिए कांग्रेस मुझसे नाराज है और इसके नेता मुझे अपशब्द कह रहे हैं।"

मोदी ने कांग्रेस से पूछे सवाल
कांग्रेस पर खनन माफिया को सरंक्षण देने का आरोप लगाते हुए मोदी ने सवाल किया कि राज्य सरकार ने राज्य में पानी संरक्षण के लिए क्या किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने सूखा प्रभावित किसानों के लिए जो कार्य किया है उसका वह ब्यौरा दे। मोदी ने लोगों से कर्नाटक के विकास को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस को बाहर करने लिए और बीजेपी को वोट देने की अपील की।