
PM Modi attacks on TRS and other Family based Parties in Hyderabed
हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने तेलगांना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में चल रहे परिवारवाद को आड़े हाथों लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तेलंगाना की सत्ता पर काबिज के. चंद्रशेखर राव को भी जमकर घेरा। हालांकि पूरे संबोधन के दौरान उन्होंने कही भी केसीआर का नाम नहीं लिया। लेकिन अंधविश्वास और परिवादवाद का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि अब तेलंगाना के लोग बदलाव चाहते हैं।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सबसे पहले तेलंगाना आंदोलन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दशकों तक चले तेलंगाना आंदोलन में हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया था। ये बलिदान तेलंगाना के भविष्य़ के लिए था। ये बलिदान, तेलंगाना की आन-बान-शान के लिए था। तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि कोई एक परिवार तेलंगाना के विकास के सपनों को लगातार कुचलता रहे।
जहां-जहां परिवारवादी पार्टी हटी, विकास के रास्ते खुले-
इसके बाद पीएम मोदी परिवारवाद पर आए। उन्होंने कहा कि परिवादवाद की वजह से देश के युवाओं को, देश की प्रतिभाओं को राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता। परिवारवाद उनके हर सपनों को कुचलता है, उनके लिए हर दरवाजा बंद करता है। इसलिए, आज 21वीं सदी के भारत के लिए परिवारवाद से मुक्ति, परिवारवादी पार्टियों से मुक्ति एक संकल्प भी है। उन्होंने साफ कहा कि जहां जहां परिवारवादी पार्टियां हटी हैं, वहां वहां विकास के रास्ते भी खुले हैं।
परिवादवादी पार्टियां राज करके जनता को लूटना चाहती है-
पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां राज करके जनता को लूटना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना ने देखा है कि जब एक परिवार के लोग सत्ता में आते हैं तो कैसे भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं। किस तरह ये पार्टियां सिर्फ अपना विकास करती हैं और अपने रिश्तेदारों की तिजोरियां भरती हैं। इन परिवारवादी पार्टियों को गरीब की कोई चिंता नहीं होती। इनकी राजनीति सिर्फ यही है कि एक परिवार लगातार सत्ता पर कब्जा कर लूटता रहे। इसीलिए ये लोग समाज को बांटने की साजिश रचते हैं।
तेलंगाना की धरती से पीएम मोदी ने योगी को दी बधाई-
जनसभा में पीएम मोदी ने केसीआर का बिना नाम लिए उन्हें अंधविश्वासी बताया। कहा कि आज के इस युग में भी जो लोग अंधविश्वास के गुलाम बने हुए हैं, वो अपने अंधविश्वास में किसी का भी नुकसान कर सकते हैं। ये अंधविश्वासी लोग तेलंगाना के सामर्थ्य के साथ कभी न्याय नहीं कर सकते। इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, मैं तेलंगाना की इस धरती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी बधाई देता हूं. उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वो चले गए। आज वो दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं।
Published on:
26 May 2022 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
