नई दिल्ली। पीएम मोदी महादेव के मुरीद हैं, यह बात हर कोई जानता है। तभी तो मोदी 2014 लोकसभा चुनाव में पहले सोमनाथ से काशी विश्वनाथ बाबा के दर पर और फिर इस बार लोकसभा चुनाव में केदारनाथ की शरण में पहुंचे थे। हालांकि, केदारनाथ के बाद पीएम मोदी सीधे अमरनाथ बाबा तक आसान पहुंच के लिए जम्मू-कश्मीर को भी समूचे देश की तरह बना देंगे, सोचना मुश्किल था। सोमवार को मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर से धारा-370 खत्म करने का फैसला उनकी देशभक्ति के साथ ही सावन के महीने में उनकी शिवभक्ति की भी दिखाता है। तभी तो सावन के महीने को खत्म होने में जहां 10 दिन अभी बाकी हैं, पीएम मोदी तीन ऐसे बड़े कारनामे कर चुके हैं, जिसने देश-दुनिया को हिला दिया। पत्रिका डॉट कॉम के इस विशेष वीडियो में देखिए पीएम मोदी के सावन में लिए गए बड़े फैसले।