22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतनी तैयारी करो कि 2023 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले, सच साबित हुई PM मोदी की भविष्यवाणी!

No-Confidence Motion: TDP 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। जब वोटिंग हुई तो सरकार ने न सिर्फ अपना बहुमत साबित किया था बल्कि उसे दूसरों दलों का भी भरपूर समर्थन मिला था।

2 min read
Google source verification
 pm-modi-prediction-came-true-on-no-confidence-motion-2023

मणिपुर के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया। कांग्रेस के प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में वह विपक्ष पर तंज करते हुइ 2023 में फिर से पूरी तैयारी के साथ अविश्वास प्रस्ताव लाने के की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

आप 400 से 40 पर आ गए- PM

अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए उस समय पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा था कि यह अहंकार का परिणाम है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की सीटें एक समय में 400 से गिरकर लगभग 40 हो गईं। वहीं, यह सेवा की भावना का ही परिणाम है कि भाजपा दो सीटों से बढ़कर अपने दम पर सत्ता में पहुंची। उन्होंने कांग्रेस से कहा था कि आप मिलावटी दुनिया में जी रहे हैं।

कांग्रेस ने दूसरी बार पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

लोकसभा में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। पिछले नौ साल में यह दूसरा मौका होगा जब यह सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। इससे पहले, जुलाई, 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सिर्फ 126 वोट पड़े थे, जबकि इसके खिलाफ 325 सांसदों ने मत दिया था।


भाजपा नेताओं ने शेयर किया वीडियो

कांग्रेस के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख ने PM का पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “ मोदी जी की राजनीतिक सूझ बूझ पर कभी शक मत करना।” वहीं PM मोदी के कैबिनेट में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 साल पहले ही विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की भविष्यवाणी कर दी थी!”

ये भी पढ़ें: नागालैंड की पहली महिला राज्यसभा सांसद कोन्याक ने की राज्यसभा की अध्यक्षता, उपराष्ट्रपति ने किया था नामित