16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी का प्रस्तावः सार्क देश मिलकर बनाएं कोरोना से निपटने की रणनीति, वीसी के जरिये करें संवाद

Coronavirus को लेकर PM Modi का ट्वीट SAARC देशों को दिया मजबूत रणनीति बनाने का प्रस्ताव वी़डियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करने की सलाह

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का कहर लोगों की मुश्किल बढ़ाता जा रहा है। देशभर के कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पुष्टि हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कोरोना को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि 'हमारा ग्रह COVID 19 नॉवेल कोरोना वायरस से जूझ रहा है। विभिन्न स्तरों पर, सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

दक्षिण एशिया, जहां दुनिया एक बड़ी आबादी रहती है, यहां यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए कि हमारे लोग स्वस्थ हैं।'

कोरोना वायरस से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, इन जगहों पर लगाया ताला

निर्भया के दोषी पवन ने चली ऐसी चाल कि अब रुक जाएगी फांसी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों का नेतृत्व कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करे।

हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर सकते हैं, हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के तरीकों पर बातचीत जरूरी है।

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से परेशान न होने की अपील की थी। उन्होंने लोगों को सलाह दी थी कि जरूरत पड़ने पर ही विदेश यात्रा करें। उन्होंने कहा कि सभी इस समस्या से निपटने के लिए तैयार हैं।

भारत में शुक्रवार तक 75 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जबकि गुरुवार को ये आंकड़ा 73 तक पहुंचा था। इस बीच दिल्ली, ओडिशा, यूपी और हरियाणा में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।