
पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का कहर लोगों की मुश्किल बढ़ाता जा रहा है। देशभर के कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पुष्टि हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कोरोना को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि 'हमारा ग्रह COVID 19 नॉवेल कोरोना वायरस से जूझ रहा है। विभिन्न स्तरों पर, सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
दक्षिण एशिया, जहां दुनिया एक बड़ी आबादी रहती है, यहां यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए कि हमारे लोग स्वस्थ हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों का नेतृत्व कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करे।
हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर सकते हैं, हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के तरीकों पर बातचीत जरूरी है।
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से परेशान न होने की अपील की थी। उन्होंने लोगों को सलाह दी थी कि जरूरत पड़ने पर ही विदेश यात्रा करें। उन्होंने कहा कि सभी इस समस्या से निपटने के लिए तैयार हैं।
भारत में शुक्रवार तक 75 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जबकि गुरुवार को ये आंकड़ा 73 तक पहुंचा था। इस बीच दिल्ली, ओडिशा, यूपी और हरियाणा में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
Updated on:
13 Mar 2020 10:59 pm
Published on:
13 Mar 2020 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
