script‘मन की बात’ में PM मोदीे ने तंबाकू को बताया जानलेवा, ई-सिगरेट से दूर रहने की सलाह | PM Modi returns from America, congratulated the countrymen on Navratri | Patrika News

‘मन की बात’ में PM मोदीे ने तंबाकू को बताया जानलेवा, ई-सिगरेट से दूर रहने की सलाह

Published: Sep 29, 2019 04:56:40 pm

Submitted by:

Mohit sharma

PM मोदी रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं
भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह मन की बात का चौथा कार्यक्रम है
PM मोदी अपने संबोधन में देशवासियों को नवरात्रि व दशहरे समेत कई त्योहारों की बधाई दी

g.png

,,

नई दिल्ली। अपने सात दिवसीय अमरीका दौरे से स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि अमरीका दौरे पर जाने से पहले ही उन्होंने लता दीदी को फोन जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी थी। उन्होंने लता मंगेशकर के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की।

भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह मन की बात का चौथा कार्यक्रम है। पीएम मोदी अपने संबोधन में देशवासियों को नवरात्रि व दशहरे समेत कई त्योहारों की बधाई दी। इसके साथ ही गांधी जयंती व स्वच्छ भारत मिशन पर भी मोदी अपनी बात रखी।

केरल उपचुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, इन नेताओं को मिला टिकट

https://twitter.com/hashtag/MannKiBaat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मन की बात में पीएम ने लोगों को नशे से दूर रहने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है और कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है।

पीएम ने कहा कि तंबाकू दिमागी विकास में सबसे बड़ी बाधा है।

इसलिए इससे दूर ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में ई-सिगरेट पर लगाए गए प्रतिबंध का भी जिक्र किया।

 

 

ट्विटर ट्रेंड में पीएम मोदी का भाषण 5वें स्थान पर, ट्रंप का अव्वल

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देशवासियों से मुखातिब होते हैं।

पिछले कार्यक्रम में मोदी ने भारत स्पेस एजेंसी के इसरो के अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-2 पर अपनी बात रखी थी। इसके साथ ही देशवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने की भी अपील की थी।

इसके साथ ही पीएम मोदी 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के संबंध में भी देशवासियों को संबोधित कर सकते हैं।

कश्मीर मसले से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में डाक सेवा बंद की

https://twitter.com/hashtag/MannKiBaat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पितृ पक्ष के बाद आज पहले नवरात्र पर पीएम मोदी ने आज सभी देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट पर लिखे संदेश में कहा कि सभी देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

जय माता दी। पीएम ने आगे लिखा कि सभी को शक्ति की पूजा के पवित्र त्योहार पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो