21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी की बीए की डिग्री बिल्कुल सही : डीयू

डीयू रजिस्टार तरुण दास ने कहा, हमने अपने रिकॉर्ड खंगाले हैं और उनकी जांच की है, जांच में पाया गया कि मोदी की डिग्री सही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

May 10, 2016

Narendra Modi

Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्नातक की डिग्री की प्रमाणिकता को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच छिड़ी जंग के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उनकी (मोदी) डिग्री असली है। आप नेताओं का एक दल डीयू में मोदी की डिग्री की सत्यता जांचने के लिए कुलपति योगेश त्यागी से मुलाकात करने गया था। उनकी भेंट नहीं हो पाई। कुलपति की व्यस्तता की वजह और पहले से मुलाकात निर्धारित नहीं होने के कारण अब बुधवार को भेंट होना तय हुआ है।

आप नेता संजय सिंह ने बताया कि कुलपति ने तीन बजे मुलाकात का समय दिया है। आशुतोष, दिलीप पांडे और आशीष खेतान प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। डीयू पंजीयक (रजिस्टार) तरुण दास ने कहा, हमने अपने रिकॉर्ड खंगाले हैं और उनकी जांच की है। जांच में पाया गया कि मोदी की डिग्री सही है। मोदी ने स्नातक परीक्षा 1978 में पास की थी और 1979 में उन्हें बीए की डिग्री प्रदान की गई।

दास के इस बयान के बावजूद आशुतोष ने एक बार फिर दावा किया है कि मोदी की डिग्री फर्जी है। भाजपा ने सोमवार को मोदी की डिग्री सार्वजनिक की थी इसके बाद आप ने दावा करके इसे फर्जी बताया था। दरअसल आप ने मोदी की डिग्री का मसला इतना अधिक उछाल दिया है कि यह उसकी नाक का सवाल बन गया है और वह हर कीमत पर इसे फर्जी साबित करके अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए प्रयासरत है।

ये भी पढ़ें

image