नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए अब बहुत ही कम समय बचा है और सभी पार्टियां इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। पीएम मोदी ने नमो एप के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों में कार्यकर्ताओं को ‘दलाल’ समझा जाता था, लेकिन हमारी सरकार में कार्यकर्ताओं को ‘मां भारती का लाल’ समझा जाता है।
पीएम मोदी महाराष्ट्र और गोवा के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान शनिवार को कोलकाता के बिग्रेड मैदान पर एक मंच पर जुटे विपक्षी दलों के नेताओं पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस मंच से ये लोग देश और लोकतंत्र बचाने की बात कह रहे थे, उसी मंच पर एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी। आखिर सच्चाई छुपती कहां है।