5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने संसद की कैंटिन में खाया 29 रुपए का खाना

मोदी ने एक शाकाहारी थाली मंगवाई जिसमें सरसो का साग, दाल, चावल और राजमा, सलाद आदि का जायका लिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Mar 02, 2015

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने आज अचनाक से संसद की कैटींन में पहुंच कर वहां मौजूद लोगों को चौका दिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैटींन में लंच किया पैसे भी खुद ही चुकाए।मोदी संसद भवन की पहली मंजिल पर स्थित कमरा संख्या 70 में अचानक पहुंच गये और उन्होंने वहां दोपहर का खाना खाया।


ऎसा पहली बार हुआ है जब संसद की कैंटीन में प्रधानमंत्री मोदी ने लंच किया है। उन्होंने कैंटीन के मैनेजर से कहा कि जो है वही खिलाओ, कुछ भी अलग से मत बनाओ। इसके बाद उन्होंने आराम से लंच किया और बिल का भुगतान भी खुद ही किया । पीएम ने बिल के 29 रूपये दिए। वह कैंटीन में करीब 25 मिनट तक रहे। इसके बाद उन्होंने विजीटर डायरी में संदेश भी लिखा "अन्नदाता सुखी भव"। मोदी ने एक शाकाहारी थाली मंगवाई जिसमें सरसो का साग, दाल, चावल और राजमा, सलाद आदि का जायका लिया। उन्होंने इस दौरान अपने टेबल के पास बैठे सांसदों से उनका हाल-चाल भी पूछा।

ये भी पढ़ें

image